आगजनी से निपटने को वन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

आगजनी से निपटने को वन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 19-05-2020

भले ही अभी तक जिला सिरमौर में आगजनी की घटनाएं सामने नहीं आई है लेकिन वन विभाग ने आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। वहीं इन दिनों पांवटा साहिब वन मंडल के तहत वन विभाग द्वारा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

बताते हैं के विभाग द्वारा आस-पास के गांव में लोगों को जंगलों को आग से बचाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग की टीम द्वारा गांव में जाकर ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि जंगल सरकार अथवा वन विभाग की संपत्ति नहीं है , बल्कि यह ग्रामीणों की धरोहर है।

वन विभाग द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि यदि कोई शरारती तत्व जंगल में आग लगाता है तो उसकी सूचना वन विभाग को दें। वन विभाग उसका नाम और पता गुप्त रखेगा।