इक्डोल में 10 फीसदी फीस बढ़ोतरी का एसएफआई ने किया विरोध 

इक्डोल में 10 फीसदी फीस बढ़ोतरी का एसएफआई ने किया विरोध 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   07-07-2020

एसएफआई शिमला जिला कमेटी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईसी की बैठक में इक्डोल में 10 प्रतिशत फीस वृद्धि के फैसले का विरोध किया है। 

एसएफआई शिमला जिला ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ईसी की बैठक में इक्डोल में 10 प्रतिशत फीस वृद्धि करने के फैसले को छात्रों के विरोध में बताया। 

हिमाचल प्रदेश विवि कार्यकारी परिषद की बैठक में रिसोर्स मोबलाइजेशन कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए इक्डोल में 10 प्रतिशत फीस वृद्धि का निर्णय लिए है, जो बिलकुल तर्कहीन निर्णय है।

एसएफआई शिमला जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा है कि विवि कार्यकारी परिषद की बैठक में लिए गए 10 प्रतिशत फीस वृद्धि का हम विरोध करते हैं। क्योंकि, पिछले लंबे समय से हिमाचल प्रदेश विवि प्रशासन लगातार फ़ीस बढ़ाने का काम कर रही है। 

जिसे यह साफ लगता है कि जो छात्र अपनी पढ़ाई रेगुलर कॉलेज जाकर नहीं कर सकते है। जो छात्र अपनी पढ़ाई अपने रोजगार के साथ करते थे, उनको उनकी शिक्षा  से दूर करने का प्रयास हो रहा है।

एसएफआई का कहना है कि 10 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी साफ तौर पर छात्रों की जेब में डाका मारने जैसा है। एक तरफ पूरी दुनिया में संकट है, दूसरी तरफ इस तरह का फैसला लेकर छात्रों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है। 

  

विवि कार्यकारी परिषद जिस तर्क के आधार पर 10 प्रतिशत फीस वृद्धि का निर्णय लिया है वह तर्कहीन है।

एसएफआई मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश वि वि में इक्डोल में 10 प्रतिशत फीस वृद्धि के निर्णय को वापिस लिया जाए । अन्यथा एसएफआई विवि प्रशासन व हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।