ई- रिक्शा वाले के लिए देवदूत बनी पांवटा की साई कोऑपरेटिव सोसायटी 

ई- रिक्शा वाले के लिए देवदूत बनी पांवटा की साई कोऑपरेटिव सोसायटी 

ई -रिक्शा वालों से दो महीना का ब्याज नहीं लेगी सोसायटी 

यंगवार्ता न्यूज़ - पावटा साहिब  26-06-2021

पांवटा साहिब कोरोना काल में सभी टैक्सी वाले और ई- रिक्शा वाले आर्थिक तंगी से जूझ रहे है , जिन्हें अपने परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल पड़ रहा है। वही बैंक की किश्ते भी भारी पड़ रही है।

साई कोऑपरेटिव सोसाइटी ने बेरोजगार को पांवटा साहिब में लगभग 20 से ज्यादा ई रिक्शा फाइनेंस की थी परंतु लॉकडाउन के कारण उनकी पूरी आर्थिक स्थिति ही बिगड़ गई । ऐसे में एक बार फिर साई को- ऑपरेटिव उनकी सहायता के लिए आगे आई है।

ई -रिक्शा के प्रधान नवाब अली ने बताया कि पिछले पूरे महीने के लॉकडाउन के कारण सभी ई -रिक्शा वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की गाइड के हिसाब से 50 प्रतिशत सवारियों से रिक्शा चला रहे हैं। जिस वजह से पूरे दिन में  200 रुपए तक नहीं कमा पा रहे हैं। अभी भी लोग रिक्शा में चढ़ने से कतरा रहे है। ऐसे में परिवार को चलना और बैंक की किस्त निकालना मुश्किल हो रहा । 

ऐसे में साईं को-ऑपरेटिव सोसाइटी पहले भी और एक बार फिर हमारे लिए संजीवनी बनी है। साई कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष राज कुमार सूद ने सभी ई -रिक्शा चालकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना । राज कुमार सूद ने सभी ई रिक्शा बालों को बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने लॉकडाउन के टाइम की किस्त नहीं लेने का फैसला लिया है ये किस्त 2 महीने आगे कर दी हैं।

ये जो 2 महीने आगे किये गए है उन दो महीनो का कोई भी ब्याज अदा नहीं करना पड़ेगा। जिस पर सभी रिक्शा वालो ने राजकुमार सूद का धन्यवाद किया और साथ ही ये भी कहा कि सभी बैंक वाले यदि इसी प्रकार से ई रिक्शा वालों को राहत दे तो सभी की रोजी रोटी चल सकती है।

बैंक वालों का ब्याज किस्त न देने पर ब्याज बढ़ता ही रहता है जिसे चुकाने के लिए साहूकार से पैसा उठाना पड़ता है जो कि बहुत ही मुश्किल मैं डाल देता है ।साई कोआपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष राज कुमार सूद जिला सिरमौर के एक जाने- माने समाजसेवी है । जिन्होंने पिछले लॉकडाउन में पांवटा साहिब में ही 350 परिवार को मुफ़्त राशन पहुंंचाया था। 

साई को-आपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष राज कुमार सूद जिला सिरमौर के एक जाने- माने समाज सेवी है । जिन्होंने पिछले लॉकडाउन में पांवटा साहिब में ही लगभग 350 परिवार को मुफ़्त राशन पहुंचाया था ।