उत्कृष्ट सेवाओं के लिये 108 एम्बुलेंसकर्मियों को मिला सम्मान 

अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिये कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के 108-एम्बुलेंस सेवा के स्टाफ को पुरस्कृत किया।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिये 108 एम्बुलेंसकर्मियों को मिला सम्मान 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  28-12-2021
 
अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिये कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के 108-एम्बुलेंस सेवा के स्टाफ को पुरस्कृत किया। उन्होंने कुल्लू जिला के सर्वश्रेष्ठ ईएमटी हेम राज नेगी तथा पायलट संजय जबकि लाहौल-स्पीति के ईएमटी मान चंद तथा पायलट गोपाल बौद्ध को उत्कृष्ट आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिये सम्मानित किया।
 
शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 108 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा ने सफलतापूर्वक 11 साल का सेवाकाल पूरा कर लिया है और इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी में लाखों लोगों की जान बचाई है।
 
यह एक ऐसी सेवा है जो 35 मिनट के भीतर कहीं पर भी बीमार व्यक्ति के लिये उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने एम्बुलेंस सेवा के समस्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक आदर्श और पुण्य का कार्य है।
 
108 एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी आशीष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश, कार्यक्रम प्रबंधक रवि चौहान सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।