और जब पत्नी सहित छत पर थाली बजाने पहुंचे प्रदेश भाजपा के मुखिया
बोले, सैनिक से कम नहीं कोरोना की जंग से लड़ रहे लोग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-March-2020
नाहन शहर में जनता कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय पर करीब शाम पांच बजे पूरा शहर शंख तालियों और घण्टियों की आवाज से गूँज उठा। हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी पत्नी सहित थाली बजाने अपने घर की छत पर पहुँच गए।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आह्वान किया था कि लोग तालियां व शंख बजाकर ऐसे लोगों का अभिवादन करें जिनका कोरोना वायरस को लेकर चलाए गए अभियान में विशेष सहयोग रहा है।
और जब पत्नी सहित छत पर थाली बजाने पहुंचे प्रदेश भाजपा के मुखिया
मीडिया से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर की प्रार्थना पर जनता कर्फ्यू में अपना पूरा सहयोग देकर उसे सफल बनाया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने की पहली जंग में हिमाचल प्रदेश का सफल साबित हुआ है साथ ही आने वाले दो.तीन सप्ताह में हिमाचल की जनता को और संघर्ष करने की आवश्यकता है।
बिंदल ने कहा कि भारत ने बहुत सारी जंग जीती है और जल्द ही कोरोना की जंग भी भारत जीतने वाला है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक , पैरामेडिकल स्टाफ , पुलिस और सफाई कर्मी जिन्होंने अपना अहम योगदान दिया है उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए हिमाचल के लाखों लोगों ने अपनी छतों और बालकनी पर आकर थालियां लोटा बजाकर उनका अभिनंदन किया है।
उन्होंने कहा कि यह वह लोग है जो अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि जैसे सीमाओं के ऊपर लड़ने वाले सैनिक हमारे देश की रक्षा करते हैं ऐसे ही यह लोग आम जनमानस की रक्षा के लिए आगे आए है।