कई घूसखोर अधिकारियों को बेनकाब करेगी ठेकेदार की डायरी , 50 लाख कमीशन का है जिक्र

कई घूसखोर अधिकारियों को बेनकाब करेगी ठेकेदार की डायरी , 50 लाख कमीशन का है जिक्र

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  01-11-2020

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में पुलिस के हाथ एक ऐसी डायरी लगी है जो कई भ्रष्ट अधिकारियों के चेहरे से नकाब उतार सकती है या यूं कहें कि यह डायरी कई रिश्वतखोर अधिकारियों को बेनकाब करेगी यदि पुलिस ने इसकी ईमानदारी से जांच की। जानकारी के मुताबिक गत दिनों पांवटा साहिब में एक ठेकेदार का गुम हुआ था। जिसकी उक्त ठेकेदार द्वारा बाकायदा उत्तराखंड के विकासनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी।

यह बैग पांवटा साहिब में बाता पुल के किनारे पांवटा साहिब के मीडिया कर्मियों  को उस समय मिला जब वे एनएच-7 चंडीगढ़-देहरादून पर बाता पुल किनारे पुल में आई दरारों की कवरेज के लिए पहुचे थे। मीडिया कर्मियों ने पहले पांवटा पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद डायरी में दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि यह बैग राजवीर नामक व्यक्ति का है जो नागराजा कंस्ट्रक्शन कंपनी का प्रॉपराइटर है।

राजबीर ने बताया कि उसका बैग पिछले दिनों खो गया था जिसकी शिकायत उसने विकासनगर पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई थी। इस बैग में दो डायरी, कुछ जरूरी कागज, लेटर पैड व चेक बुक के अलावा कंपनी की स्टैंप भी मौजूद थी। इसमें एक अन्य डायरी भी थी, जिसमें विभिन्न साइट पर हो रहे निर्माण कार्यों का लेखा-जोखा भी था। इस डायरी में एक पेज ऐसा भी मिला, जिसमें अधिकारियों को कमीशन का लेखा-जोखा भी लिखा गया है।

इस डायरी में 50 लाख रुपये कमीशन की बात भी सामने आ रही है। जब ठेकेदार से फोन के बात की गई तो उन्होंने इसकी सूचना विकासनगर पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही विकासनगर पुलिस के चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी व कुल्हाल चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुँच कर कागजों की छानबीन की और अपने साथ ले गए। बताते है कि अब पुलिस इस डायरी में लिए गए कमीशन को लेकर ठेकेदार से पूछताछ करेगी।

यही नही पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस डायरी में लाखों रुपयों की घूसखोरी का जिक्र है । अब देखना यह है कि क्या उत्तराखंड पुलिस उन भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब करेगी जिनका इसमे जिक्र किया गया है या फिर यह डायरी ही दफन हो जाएगी ।