कार चालक ने पुलिस कर्मी को टक्‍कर मार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती 

कार चालक ने पुलिस कर्मी को टक्‍कर मार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती 

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा   09-11-2020

पुलिस थाना नूरपुर के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी पर जाच्छ में पैदल चल रहे कर्मी को कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण उस पुलिस कर्मी के सिर में चोटें आई तो एक टांग में फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस कर्मी को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन किया गया है।

घायल पुलिस कर्मी की पहचान एचएचसी विनोद कुमार के तौर पर हुई है, जोकि जसूर स्थित यातायात नियंत्रण कक्ष के तहत डयूटी पर तैनात था।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना रविवार शाम करीब पौने सात बजे जाच्छ स्थित एचआरटीसी की कर्मशाला के सामने एनएच पर हुई। उक्त पुलिस कर्मी जाच्छ की तरफ एनएच पर लगे वाहनों के जाम को खुलवाने के लिए पैदल जा रहा था।

इसी समय जसूर से नूरपुर की ओर जा रही एक कार एचपी 38 ए 5651 जिसे मुकेश कुमार पुत्र पंजाब सिंह निवासी मावा डाकघर दरकाटी, तहसील जवाली चला रहा था ने पुलिस कर्मी को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस कर्मी को टक्‍कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ से टकरा गई। 

हादसे में उक्त पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पठानकोट के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। हादसे में पुलिस कर्मी की एक टांग में फ्रैक्चर व सिर पर गंभीर चोट बताई जा रही है। डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337 व 184 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।