करगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर शहीदों को किया नमन
न्यूज़ एजेंसी - दिल्ली 26-07-2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करगिल युद्ध में देश के लिए खुद को न्योछावर कर देने वाले वीर बांकुरों की शहादत को रविवार को याद किया और उन्हें नमन किया।
कोविंद ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर ट्वीट करके कहा करगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है।
उन्होंने आगे लिखा मैं उन वीर सैनिकों को नमन करता हूं। जिन्होंने दुश्मन का डटकर मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
राष्ट्र सदा के लिए उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ है। गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारत को करगिल युद्ध में विजय मिली थी। तब से इस दिन को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।