कोरोना के कारण रास्ता बंद किए जाने पर फूटा गुस्सा, सेना और ग्रामीणों में पथराव, चार घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 07-05-2020
रुड़की में टोडा कल्याणपुर गांव का रास्ता सेना द्वारा बंद करने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रास्ता खोलने का प्रयास किया। इसे लेकर उनकी सेना के जवानों से भिड़ंत हो गई।मामला इतना बढ़ा कि पथराव हो गया।
सूचना मिलते ही एसपी देहात, एसडीएम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। इस दौरान ग्रामीण धरने पर बैठ गए। किसी तरह उन्हें आश्वासन देकर उठाया गया। वहीं, पथराव में चार ग्रामीण घायल हो गए। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर का रास्ता सेना परिसर से होकर गुजरता है।
इसे लेकर सेना और ग्रामीणों में पुराना विवाद चला आ रहा है। इस रास्ते को कोरोना के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह में सेना ने पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसका उस समय ग्रामीणों ने विरोध किया था। लेकिन मामला शांत हो गया था, तभी से ग्रामीण इस रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे थे।
बृहस्पतिवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और ग्रामीण जहां बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद किया है, वहां पहुंच गए और रास्ता खोलने का प्रयास करने लगे। इसे लेकर सेना ने आपत्ति जताई तो हंगामा हो गया।
मामला इतना बढ़ा कि पथराव हो गया और भगदड़ मच गई।यहां काफी देर तक पथराव होता रहा। मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और सीओ चंदन सिंह बिष्ट समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामला शान्त कराया।
वहीं, पथराव में चार ग्रामीण भी घायल हो गए।इस दौरान ग्रामीण पुलिस के सामने ही मौके पर धरने पर बैठ गए। किसी तरह पुलिस ने उन्हें आश्वासन देकर उन्हें धरने से उठाया।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामला शांत हो गया है। रास्ते को सुबह छह से दस बजे तक खोलने के लिए सेना के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। मामले का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा।