कोरोना से लड़ने के लिए चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट देगा पांच करोड़ का योगदान

कोरोना से लड़ने के लिए चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट देगा पांच करोड़ का योगदान


यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 20 April 2020

कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए मंदिर न्यास चिंतपूर्णी ने भी अपना खजाना खोल दिया है और सरकार को पांच करोड़ रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया है।

मंदिर आयुक्त एवं जिला उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि मंदिर न्यासियों ने इस आपदा की घड़ी में मंदिर न्यास की तरफ से सरकार को आर्थिक योगदान देने के बारे में कहा था।

इस पर सरकार से अनुमति मांगी थी। अब अनुमति मिलने के बाद जल्द ही राशि सरकार को कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए मुहैया करवा दी जाएगी।

मंदिर ट्रस्टियों राकेश समनोल, नरेंद्र कालिया और विजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में मंदिर न्यास की ओर से यह सहायता राशि देना बिल्कुल उपयुक्त है।

उधर, मंदिर अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आया है और इस आपदा के समय मंदिर ट्रस्ट मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ की राशि का योगदान देगा।