अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 16-12-2021
उपमंडल पांवटा साहिब में सालवाला निवासी प्रदीप चौहान ने प्रेसवार्ता में पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका साफ तौर पर यह कहना है कि पुलिस , प्रशासन , वन विभाग , माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई सिर्फ गरीब लोगों के ऊपर की जा रही है जबकि धनासेठ इनकी कार्रवाई से बच रहे हैं।
प्रदीप का कहना है कि उनके द्वारा लिखित शिकायत पर पुलिस ऊँची पहुँच वाले लोगों के चालान नहीं काट रही है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदर्शन व अनशन करने का उनका कोई विचार नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग केवल दिन में ही कार्रवाई करते हैं जबकि रात्रि के समय विभाग, पुलिस का कोई भी जवान खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते नजर नही आते।
प्रदीप चौहान ने ऊर्जा मंत्री को आड़े हाथों लेकर कहा कि सुखराम चौधरी की छत्र छाया में ही खनन का कारोबार फल-फूल रहा है , क्योंकी कहीं न कहीं भाजपा के नेताओं को इनका लाभ होता है ।