खेल खेला नशा छोड़ो के तहत सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ में करवा रही क्रिकेट स्पर्धा 

खेल खेला नशा छोड़ो के तहत सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ में करवा रही क्रिकेट स्पर्धा 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  28-03-2021
 
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। सिरमौर एसोसिएशन चंडीगड़ का मकसद है कि  युवाओं को वो नशे की गर्त से छुड़ाया जाये। सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने खेलो को बढ़ावा ओर नशे की लत से यूथ को दूर करने के लिए मुहिम छेड़ी है। 
 
27 मार्च को सिरमौर एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में इस मुहिम का आयोजन किया, जिसमें लीग मैच चंडीगढ़ में करवा रहेहै और अंतिम सेमीफाइनल ओर फाईनल मैच अंतराष्ट्रीय स्टेडियम सेक्टर 16 में करवाया जायेगा।  
 
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के पदाधिकारियों ने बताया कि 23 मार्च के मैच रद्द होने पर 27 मच को 6 टीमो के लीग मैच करवाये  जिसमे पीजीआई की टीम ओर 2 टीमें पंजाब यूनिवर्सिटी ओर एक टीम सिरमौर एसोसिएशन की जबकि एक कालका 11 डॉ की टीम शुरुआती लीग मैचो में उपस्थित रहे।
 
ये मैच छुटियों के दिन रखा जो सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक 3 लीग मैच करवाए जा रहे है। 27,28 और 3,4 अप्रैल को लीग रखे है, और फाइनल और सेमीफाइनल अंतराष्ट्रीय स्टेडियम सेक्टर 16 में ओयोजन किया जायेगा।
 
आज के उद्धघाटन मैच में मुख्य अतिथि प्रो देवेंद्र सिंह ठाकुर और विशेष अतिथि प्रवेश चंदेल , गेस्ट ऑफ ऑनर संदीप आज़ाद चंडीगढ़ से उपस्तिथ रहे। सिरमौर एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश सिंह चौहान , केडी चौहान उपाध्यक्ष मयंक शर्मा , ऑर्गनाइजर जय प्रकाश शर्मा और सिरमौर एसोसिएशन प्रभारी केशव जेतिन आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।