जनजातीय घोषित करवाने की मांग पर सिरमौर एसोसिएशन और हाटी चंडीगढ़ यूनिट ने चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष की मार्फ़त पीएम को भेजा ज्ञापन

जिला सिरमौर के गिरिपार को जनजाति क्षेत्र का दर्जा देने की मुहीम अब और तेज होने लगी है। इसी कड़ी में ट्रांस गिरि हाटी समिति चण्डीगढ़ इकाई एवं सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की मार्फ़त प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा

जनजातीय घोषित करवाने की मांग पर सिरमौर एसोसिएशन और हाटी चंडीगढ़ यूनिट ने चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष की मार्फ़त पीएम को भेजा ज्ञापन


यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  24-08-2022

 

जिला सिरमौर के गिरिपार को जनजाति क्षेत्र का दर्जा देने की मुहीम अब और तेज होने लगी है। इसी कड़ी में ट्रांस गिरि हाटी समिति चण्डीगढ़ इकाई एवं सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की मार्फ़त प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू चण्डीगढ़ आगमन पर हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र को शीघ्र जनजातीय घोषित करवाने की मांग की है। 

 

इसमे हाटी समुदाय को जल्द जनजातीय क्षेत्र घोषित कर दशकों पुरानी मांग को पूरा करने का आग्रह किया गया है। प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में सिरमौर एसोसिएशन और हाटी यूनिट चंडीगढ़ ने कहा है कि अपने गृह राज्य हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की लगभग 55 वर्षों से हाटियों की दशकों पुरानी लंबित जनजातीय मांग का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं। 

 

हमें खुशी है कि आपके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हमारे एक शिष्टमंडल को इस मांग को जल्दी से अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया था। परंतु अभी तक 5 माह बीतने के बाद भी कोई विशेष प्रगति नहीं दिख रही है। हम सब हाटियों को यह विश्वास है कि यह मुद्दा अगर आपकी सरकार के होते हुए हल न हुआ तो हमारी यह मांग कभी पूरी नहीं हो सकती। 

 

इसी उम्मीद के साथ हम आप की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। हमारा आपसे निवेदन है कि आप इस न्यायोचित मांग को अमलीजामा पहना कर 3 लाख हाटियों को अपने प्रति आस्था और विश्वास को और पक्का करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि वंचितों के मसीहा और करोड़ों लोगों की उम्मीदों के सरताज आप हमारी मांग को पूरा करके हमें भी खुशियों का शुभ अवसर देंगे। 

 

इस दौरान एसोसिएशन के संयोजक फकीर चंद चौहान, अध्यक्ष मयंक शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश देसाई, अध्यक्ष हाटी यूनिट चंडीगढ़ महेंद्र चौहान, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश चौहान, यूथ इंचार्ज जतिन, सतपाल चौहान, केशव ठाकुर और अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।