जेपी नड्डा से मिले सीएम जयराम ठाकुर , राजनितिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म

जेपी नड्डा से मिले सीएम जयराम ठाकुर , राजनितिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-08-2020

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। उन्होंने संगठन व सरकार के विषयों को लेकर नड्डा से बातचीत की। नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद दिल्ली आना हुआ है। केंद्र सरकार से सरकारी कार्य से संबंधित बातचीत की गई है। आज वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हैं।

जेपी नड्डा से विस्तार से बातचीत हुई है। बातचीत संगठन व सरकार के विषय को लेकर हुई है। इस मुलाकात में कोई विशेष बातचीत तो नहीं हुई, लेकिन एक अनौपचारिक बातचीत हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को फीडबैक दी गई है। साथ ही हिमाचल में कोविड काल में सरकार कैसे काम कर रही है, इस बारे जानकारी दी है।

कोविड -19 संकट में हिमाचल को केंद्र से आर्थिक मदद के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है। कोरोना संकट की परिस्थितियों में देश भर में आर्थिक दृष्टि से परेशानी हुई है। ऐसे में हिमाचल को मदद जारी रहे इन बातों को लेकर बातचीत हुई है।

बता दें कि पिछले कल कोविड को लेकर एक बैठक हुई है। इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल को लेकर अपना पक्ष रखा है। आर्थिक मदद जारी रखने की गुहार लगाई है। जेपी नड्डा से मिलने के बाद सीएम जयराम ठाकुर शिमला के लिए रवाना हुए।