जब कोई मुद्दे न हों, तो ओच्छी हरकत पर उतर आते है कोंग्रेसी : अनुराग ठाकुर 

जब कोई मुद्दे न हों, तो ओच्छी हरकत पर उतर आते है कोंग्रेसी : अनुराग ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-03-2021

कांग्रेसियों के पास जब कोई मुद्दे न हों, तो वे ओच्छी हरकत पर उतर आते हैं। संसद में उनके झूठ के पुलिंदे के कारण उनके चेहरे बेनकाब हुए। राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने पालमपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद काफी समय होता है। उस समय त्रुटियां, कमियां और आलोचनाएं हो सकती थी। देश और दुनिया के विषय उठाए जा सकते थे, लेकिन कांग्रेस की ओच्छी हरकत ने हिमाचल को शर्मसार किया है। 

कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि वे राज्यपाल से माफी मांगें तथा सत्र में भाग लेकर जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दुनिया के साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण अब अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लौटने लगी है।

पालमपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित किए जाने के मुद्दे पर अनुराग ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हिमाचल के लिए जितने अधिक प्रोजेक्ट मिले, उसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। 

भाजपा ने  एम्स, आईआईएम, आईआईटी, ट्रिपल आईटी एनआईटी तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अनेक प्रोजेक्ट प्राथमिकता के आधार पर देश के हर कोने में खोलने के प्रयास किए हैं। 

महंगाई पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सन 2013-14 में जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो महंगाई की दर 12 व 13 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में यह दर अभी साढ़े सात फीसदी पर पहुंची है।