ज़िला के मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देगा बाईजू संस्थान : उपायुक्त 

ज़िला के मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देगा बाईजू संस्थान : उपायुक्त 

प्रतियोगी परीक्षा नीट और जेईई के 30 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी कोचिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    17-09-2021

उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि नीति आयोग ने जिला में डिजिटल शिक्षा में पहुंच और सुधार के लिए प्रतिष्ठित बाईजू संस्थान के साथ गठबंधन किया है।
उपायुक्त नीति आयोग के साथ  वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के बाद आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

डीसी राणा ने बताया कि बाईजू संस्थान ज़िला में कैरियर प्लस कार्यक्रम के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के 30 मेधावी विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर उच्च गुणवत्ता युक्त कोचिंग उपलब्ध करवाएगी ।

उन्होंने यह भी बताया कि नीति आयोग द्वारा संस्थान के साथ किए गए गठबंधन के तहत  छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा के सभी शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा के लिए  संस्थान द्वारा  निशुल्क शैक्षिक सामग्री भी  उपलब्ध करवाई जाएगी ।

इससे  शैक्षिक सामग्री के उपयोग और प्रभावशीलता के आधार पर विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता को और  बढ़ाबा मिलेगा। कैरियर प्लस कार्यक्रम के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के एक सौ मेधावी विद्यार्थियों के चयन को लेकर डीसी राणा ने उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक से प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा। 

इसके अलावा विद्यार्थियों के ऐप और डिवाइस से संबंधित तकनीकी सहायता और समस्या के समाधान के लिए संस्थान कॉल सेंटर भी स्थापित करेगा । इसमें इंटरनेट व डिवाइस कनेक्शन की आवश्यकताओं  और उपलब्धता की जांच में विद्यार्थियों को सहयोग  मिलेगा। 

बैठक में उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक,  उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरेश शर्मा, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा राजेश शर्मा, जिला उप शिक्षा अधिकारी हितेंद्र कुमार ने भाग लिया।