यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-03-2021
पांवटा साहिब के नवनियुक्त अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष ने वार्ड नंबर 13 में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी ओर स्थिति का जायजा लिया। वार्ड में पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया।
गौर हो कि पांवटा साहिब का वार्ड नंबर 13 पिछले लंबे समय से अनदेखी का शिकार होता दिख रहा है यहां पर कई मूलभूत सुविधाएं आज भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
यहां तक कि गंदगी सड़कों की समस्या किसी से छुपी नहीं है तो वही लोगों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मांग की गई कि सड़कों की दयनीय हालत को सुधारा जाए। यहां पर एक नया पार्क भी बनवाया जाए। ताकि आने वाले समय में यहां के बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
वही अध्यक्ष निर्मल कौर एवं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया ने मौके पर सभी लोगों को आश्वासन दिया कि यहां पर पार्क का निर्माण जल्द किया जाएगा। इसके अलावा गंदगी की समस्या व सड़कों को लेकर भी नया मॉडल तैयार किया जाएगा ताकि आने वाले समय में वार्ड नंबर 13 का सही तरीके से विकास हो सके।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब के तेरह के तेरह वार्डों में पार्क की समस्या अभी भी अधर में लटकी है अब देखना यह होगा कि लंबे समय से अधर में लटके विकास कार्यों को अध्यक्ष उपाध्यक्ष पूरा कर पाएंगे।