ताईवान की यात्रा पर जाना चाहते हैं तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

ताईवान की यात्रा पर जाना चाहते हैं तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    13-09-2020

तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा ने एक बार फिर ताईवान की यात्रा पर जाने की इच्छा जाहिर की है। मैक्लोडगंज में एशियाई देशों के अपने अनुयायियों के एक दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वह अगले साल अपने दो दिन के प्रस्तावित सिंगापुर दौरे के बाद ताईवान की यात्रा भी करना चाहेंगे। 

हालांकि, इसके लिए वह चीन की सरकार की अनुमति चाहते हैं। दरअसल, चीन और ताईवान के बीच वर्षों से तनातनी चल रही है। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि ताईवान के एक संगठन की ओर से उन्हें बाकायदा निमंत्रण मिला है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संकट के चलते अभी उनकी विदेश यात्रा संभव नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले साल वह विदेश जा सकेंगे।

वहीं, ताईवान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जोहने अऊ ने कहा कि ताईवान में बड़ी तादाद में बौद्ध अनुयायी रहते हैं। 

वे दलाईलामा के प्रवचन सुनने का वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि चीन की आपत्ति के कारण दलाईलामा ने वर्ष 2009 के बाद से इस द्विपीय देश की यात्रा नहीं की है।