तोड़फोड़ के मामले में फिर हाई कोर्ट पहुंची बीएमसी, एक और हलफनामा किया दायर

तोड़फोड़ के मामले में फिर हाई कोर्ट पहुंची बीएमसी, एक और हलफनामा किया दायर

 

न्यूज़ एजेंसी - मुंबई 20-09-2020

कंगना के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले में बीएमसी ने उच्च न्यायालय में एक अन्य हलफनामा दायर किया है। इस हलफनामे के जरिये बीएमसी ने कार्यालय में तोड़फोड़ के खिलाफ कंगना की चुनौती देने वाली याचिका और इसकी भरपाई के लिए दो करोड़ रुपये की मांग का विरोध किया है।

बीएमसी ने कहा कि कंगना ने तथ्यों को दबाते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और वह किसी भी राहत के लिए उत्तरदायी नहीं है। नगर निगम की तरफ से इससे पहले दायर हलफनामे यह कहा गया कि कंगना ने अवैध रूप से निर्माण किया है, जो स्वीकृत भवन योजना के विपरीत है। याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए और इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाना चाहिए।