अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 30-01-2022
हिमाचल सरकार ने पशु औषधालय तो खोले दिए लेकिन उसमें स्टाफ की तैनाती करना भूल गई। ऐसा ही एक पशु औषधालय गिरिपार क्षेत्र के कोड़गा पंचायत में है जहां में स्टाफ के अभाव के कारण पिछले दो महीने से ताला लटका हुआ।
कोड़गा पशु औषधालय में फार्मासिस्ट सहित चतुर्थ कर्मचारी के पद रिक्त होने से बंद पड़ा है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कोड़गा पंचायत के प्रधान लीला देवी, पूर्व प्रधान माम राज कपूर, रणबीर कपूर, धनवीर सिंह आदि ने बताया की कोड़गा पशु औषधालय केंद्र के तहत तीन पंचायतों के दर्जनों गांव के लोग अपने पशु को यहां पर उपचार के लिए लाते हैं।
कोड़गा पशु औषधालय के फार्मासिस्ट का तबादला दो महीने पहले कहीं अन्य जगह पर हुआ है तथा यहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी नहीं है। जिस कारण पशु औषधालय में दो महीने से ताला लटका हुआ है तथा भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया की पशु औषधालय बंद होने से क्षेत्र के लोगों को अपने बीमार पशुओं को 25 किलो दूर सतौन ले जाना पड़ता है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया की इस बारे में कई बार संबंधित विभाग व सरकार को पंचायत से प्रस्ताव पारित कर भेज चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार व विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे लोगों में सरकार के प्रति खासा रोष है।