दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र की 4 छात्राओं ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा की पास
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 29-09-2021
जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला भौण-कड़ियाण की 4 छात्राओं ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है।
यह पहला अवसर है जब क्षेत्र के किसी सरकारी स्कूल से एक साथ चार बच्चे नवोदय के लिए चयनित हुए और खास बात यह है कि सिलेक्ट होने वाली चारों बेटियां हैं। स्कूल के प्रभारी शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि, यहां कुल 76 छात्र छात्राएं है। जिनमें 16 छात्राओं ने इस साल पांचवी की परीक्षा पास कर छठी में प्रवेश लिया।
बता दें कि सुचिता, सिमरन, ज्योति व आरुषि का नवोदय के लिए चयन हुआ तथा सिरमौर के कुल 80 छात्रों ने यह परीक्षा पास की। पंचायत प्रधान राजेश शर्मा तथा एसएमसी अध्यक्ष राजेश कुमार ने चार छात्राओं को नवोदय के लिए सिलेक्ट होने पर छात्रों अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी।
एक साथ चार बच्चों के सेलेक्शन से इलाके में ख़ुशी का माहौल है। वहीं नवोदय के लिए चयनित बेटियों तथा स्थानीय शिक्षकों को गांधी जयंती पर सम्मानित किया जाएगा।