नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम सुक्खू से मिले जलवाहक नियमित करने की लगाई गुहार

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत  सेवाएं दे रहे जलवाहक नियमित होने की राह देख रहे हैं पिछले 16 सालों से जलवाहक नैतिक नियमितीकरण को लेकर विभागों विधायकों और मुख्यमंत्री के पास गुहार लगा रहे

नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम सुक्खू से मिले जलवाहक नियमित करने की लगाई गुहार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      02-03-2023

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत  सेवाएं दे रहे जलवाहक नियमित होने की राह देख रहे हैं पिछले 16 सालों से जलवाहक नैतिक नियमितीकरण को लेकर विभागों विधायकों और मुख्यमंत्री के पास गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार कोई भी हो इनकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है वही आप सुकू सरकार से जलवा को को उम्मीद बंधी है। 

बुधवार को प्रदेश भर से जलवाहक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और नियमित करने की गुहार लगाई। हिमाचल जलवाहक कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार कल्याण सिंह ने कहा कि  जलवाहक  11 साल की निर्धारित अवधि पूरी करने के वजूद भी 16 साल बाद भी  नियमित नहीं हो पा रहे हैं जिला उपनिदेशक कार्यालय के चक्र काटने पड़ रहे हैं। 

अन्य विभागों से भी रिक्त पद नहीं मिल रहे हैं। बहुत से कर्मचारी तो एक दो साल बाद ही रिटायर हो रहे हैं और कुछ तो दैनिक भोगी ही रिटायर हो रहे हैं।जलवाहक कर्मचारी अपनी मांग को लेकर  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिले हैओर  मांग  की कर्मचारी जहाँ कार्यरत्त हैं /

वहीं पर नियमित किया जाए और दैनिक भोगी कार्यालय को और जो 11 साल से अतिरिक्त समय लगा है उसे भी वरिष्ठता में जोडा जाए ताकि हमारे सभी कर्मचारीयों को पेंशन का लाभ मिल सके।

वही जलवाहक हुसैन का कहना है कि वे 2013 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक नियमित नहीं किए गए हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।