पांवटा साहिब कॉलेज में इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आगाज
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 22-11-2021
उपमंडल पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने किया।
इस प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही है। पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीना राठौर के परामर्श से और खेल समिति व शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हो गया है।
इस प्रतियोगिता में पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने मुख्य अतिथि में शिरकत की। मुख्य अतिथि आरपी तिवारी को कॉलेज प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉलेज की 15 टीमें भाग ले रही है। मुख्य अतिथि आरपी तिवारी ने कहा की समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता होनी चाहिए। खेलकूद से आपसी भाईचारा बना रहता है साथ ही युवा नशे से भी दूर रहते हुए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने कहा की दो वर्ष से कोरोना के कारण कोई भी खेलकूद गतिविधियां नहीं हो पाई थी।
जिस कारण छात्र बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसलिए खेल समिति व शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें कॉलेज की 15 टीमें भाग ले रहे है। कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता भी करवाई जायेगी।
जिसमें लड़कियां भी अपनी प्रतिभा दिखायेगी। इस अवसर पर खेल समिति के संयोजक डॉ. विवेक नेगी, शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो भारती, टूर्नामेंट प्रभारी डॉ. जय चन्द , प्रो सुशील तोमर खेल समिति के अन्य सदस्यों डॉ. प्रदीप सिंह तोमर, कमलेश शर्मा, डॉ. पूजा भाटी व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रितु पंत, डॉ. मोहन सिंह चौहान, डॉ. नलिन रमौल, प्रो राजेश त्रेहन , मनदीप गांधी, धन्वन्ती कंडासी , सुनील चौधरी, डॉ. रीना चौहान, डॉ. वीना पॉल, डॉ. वीना तोमर व अधीक्षक नरेश बत्रा आदि मौजूद थे।