नाहन शहर को ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात , एनएच करेगा टनल का निर्माण
विभाग ने सुरंग निर्माण की कंसलटेंसी आमंत्रित किये टेंडर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-09-2021
अगर केंद्र सरकार की जुगत काम आई तो जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन शहर में ट्रैफिक की समस्या से कुछ ही वर्षी में निजात मिल जाएगी।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग के माध्यम से सुरंग के निर्माण को लेकर परियोजना प्रबंधन परामर्श के टैंडर आमंत्रित किए हैं।
जानकारी अनुसार इस सुरंग निर्माण की कंसल्टेंसी ओर डीपीआर पर 5 करोड़ की राशि खर्च होगी। जबकि टनल निर्माण पर अरबो रुपए का व्यय आएगा।
बताते है कि कंसल्टेंट कंपनी को न केवल इस टनल निर्माण की संभावनाओं को तलाशना है बल्कि चार महीने के भीतर डीपीआर भी बनानी होगी।
इस सुरंग के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य 24 महीने होगा। साथ ही 10 साल की मेंटेनेंस भी शामिल की गई है। कंसलटेंसी देने वाली कंपनी सुरंग के निर्माण से पूर्व होने वाली गतिविधियों का आकलन भी करेगी। टू लेन टनल की दूरी करीब 1400 मीटर मानी जा रही है।
राज्य के नेशनल हाईवे विंग के चीफ इंजीनियर ने इस कार्य को लेकर विज्ञापन भी प्रकाशित करवा लिए हैं। जिसके अनुसार कंसलटेंसी कंपनियां, 4 अक्तूबर 2021 तक इस कार्य के लिए आवेदन कर सकेंगी। 6 अक्तूबर 2021 को टैंडर खोले जाएंगे।
जहाँ शहर के ट्रैफिक समस्या को निजात दिलाना है , वही टनल निर्माण से करीब चार सौ परिवार बेघर होने से बच जाएंगे। गोर हो कि दो दशकों से प्रस्तावित बाईपास के निर्माण का मामला सैन्य भूमि के बीच में पड़ने के कारण अटका हुआ है।
कांशीवाला से बनोग तक बाईपास का निर्माण होना था। बनोग से धारक्यार तक सड़क बनी भी, लेकिन दोनों सिरो को जोड़ना मुमकिन नहीं हो पा रहा था, क्योंकि आर्मी लैंड बीच में है।
कनेक्टिविटी और नाहन शहर पर से ट्रैफिक का दबाव कम किया जाना प्रदेश सरकार की जिला सिरमौर के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। सूत्रों की माबने तो सरकार जल्द ही इस सुरंग के निर्माण का शिलान्यास करने की कोशिश में है।