प्री प्राइमरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मंडी टॉप, लाहौल स्पीति फिसड्डी साबित

प्री प्राइमरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मंडी टॉप, लाहौल स्पीति फिसड्डी साबित

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 03-08-2020

प्री प्राइमरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मंडी जिला प्रदेश में टॉप पर रहा है। 25 से 31 जुलाई तक एक सप्ताह में जिले में 1072 नौनिहालों का दाखिला हुआ है।

प्रदेश में अभी तक 5898 नौनिहालों का दाखिला हो चुका है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सूबे के 3840 प्राथमिक स्कूलों में शुरू की गई प्री प्राइमरी कक्षाओं में इनरोलमेंट को लेकर गूगल लिंक फारमेट के माध्यम से बच्चों के दाखिले को लेकर अभियान चलाया गया है।

कोरोना के चलते स्कूल बंद होने से प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नौनिहालों की इनरोलमेंट को लेकर गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में 573, चंबा 886, हमीरपुर 496, कांगड़ा 610, किन्नौर 161, कुल्लू 245, लाहौल-स्पीति 33, मंडी 1072, शिमला 456, सिरमौर 370, सोलन 163 और ऊना में 863 बच्चों का दाखिला हो चुका है।

प्रदेश में बच्चों के अभिभावक अब निजी स्कूलों की चकाचौंध के बजाय सरकारी स्कूलों को वरीयता दे रहे हैं। निजी स्कूलों में दाखिल 159 नौनिहालों को सरकार स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 2442 नौनिहालों ने प्री प्राइमरी कक्षा में दाखिला लिया है।

सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी में से 2496 और जो नौनिहाल कहीं पंजीकृत नहीं थे, उनमें 801 नौनिहालों का दाखिला हो चुका है। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में प्राथमिक पाठशालाओं में प्री प्राइमरी कक्षाओं को विशेष महत्व दिया है।

प्रदेश तीन वर्ष पहले से प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू कर चुका है। प्री प्राइमरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में मंडी को प्रदेश में टॉप स्थान पर ले जाने के लिए मंडी की कोर टीम के सदस्य जिला समन्वयक वीरेंद्र पॉल, बीआरसीसी सदर-2 एवं सदस्य मोहन सिंह सकलानी, कपिल राव व बलविंद्र सहित जिले के सभी बीआरसीसी व शिक्षकों की भूूमिका महत्वपूर्ण रही है।

समग्र शिक्षा अभियान मंडी के जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने कहा कि प्री प्राइमरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में मंडी जिले में एक सप्ताह में 1072 नौनिहाल इनरोल हुए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश में सबसे अधिक है। सरकारी स्कूलों में नौनिहालों की इनरोलमेंट को लेकर मंडी की प्री प्राइमरी कोर टीम के सदस्य व अभिभावक समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।