सावधान : प्रदेश के 10 जिलों में चार दिन हो सकती है भारी बारिश व तूफान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-05-02020
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन खराब मौसम लोगों को मुश्किल में डाल सकता है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी संभावना व्यक्त की है। इसे लेकर यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग शिमला के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में आने वाले 10 जिलों शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू, चंबा, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, उना और कांगड़ा जिलों में तीन से छह मई तक आंधी व ओलावृष्टि को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस अवधि में बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे लोगों को सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में आठ मई को मौसम खुल जाएगा, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आठ मई तक रूक-रूक कर हिमपात होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट ने किसानों-बागवानों को मुश्किल में डाल दिया है। किसान पिछले कई दिनों से खराब मौसम की मार झेल रहे हैं। गत दिनों हुई व्यापक ओलावृष्टि से मैदानों में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
इसी तरह अप्पर शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में सेब, मटर, प्लम, नाशपाति इत्यादि को नुकसान हुआ है। शनिवार को भी राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा हुई।
राजधानी शिमला व आसपास के भागों में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। इससे तापमान में हल्की गिरावट आने से गर्मी का प्रकोप कम हुआ है।