प्रदेश के कुल्लू-केलांग से बस सेवा फिर शुरू, अटल टनल रोहतांग से होगी आवाजाही

प्रदेश के कुल्लू-केलांग से बस सेवा फिर शुरू, अटल टनल रोहतांग से होगी आवाजाही

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल-स्पीति  02-03-2021

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-केलांग बस सेवा मंगलवार से फिर शुरू हो गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग की टीम ने सोमवार को बस के साथ केलांग और मनाली के बीच सड़क का निरीक्षण किया था। 

निरीक्षण में सड़क को बस की आवाजाही के लिए दुरुस्त पाया गया था। इसके बाद कुल्लू-केलांग रूट पर मंगलवार से यात्रियों को नियमित रूप से बस की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।। पिछले दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से यह बस सेवा बंद थी।

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि सड़क दुरुस्त पाने जाने के बाद मंगलवार से बस सेवा आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते 26 फरवरी से बस सेवा को बंद किया गया था। 

कुल्लू से केलांग के लिए चलने वाली बस का समय सुबह 7:18 बजे रहेगा। मनाली से यही बस नौ बजे केलांग के लिए रवाना होगी। उदयपुर से कुल्लू की तरफ आने वाले बस सुबह 7:30 बजे चलेगी। केलांग से यही बस 10.30 बजे कुल्लू के लिए रवाना होगी। बस में सफर करने के लिए यात्री टिकटों की बुकिंग उदयपुर, केलांग, कुल्लू में करवा सकते हैं।