प्रदेश के साढ़े 13 लाख राशनकार्ड धारकों को अप्रैल माह में नहीं मिला दालों का कोटा 

प्रदेश के साढ़े 13 लाख राशनकार्ड धारकों को अप्रैल माह में नहीं मिला दालों का कोटा 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-04-2021

कोरोना का दर्द झेल रही राज्य की जनता को सरकारें भी पीड़ा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। डिपुओं के राशन पर निर्भर रहने वाला प्रदेश का हर नागरिक हर माह किसी न किसी रूप में ठगा जा रहा है। कभी आटा कम, कभी चावल कम, तो कभी चीनी में देरी। 

इस बार प्रदेश के साढ़े 13 लाख राशनकार्ड धारकों को अप्रैल माह में दालों का कोटा नहीं मिल पाया है। डिपुओं में इस बार आटा, चावल, तेल और चीनी की खेप ही पहुंच पाई है। 

टेंडर देरी से होने के चलते डिपुओं को दालों की सप्लाई समय पर नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों को इस बार बाजार से ही महंगे दामों पर दालें खरीदनी पड़ेंगी।

सूत्रों की मानें तो सेंट्रल गवर्नमेंट के टेंडर देरी से होने से यह समस्या पेश आई है, जिसके चलते दालों की सप्लाई समय पर गोदामों में नहीं पहुंच पाई है। बताया जा रहा है कि पिछले माह की जो दालें गोदामों में बच गई थीं। 

उन्हें शुरू में राशन उठाने वाले डिपुओं को वितरित किया गया। हालांकि अधिकतर डिपुओं में राशन कार्ड धारकों को दालों से वंचित रहना पड़ा है। इससे लोगों को दिक्कत हुई है।  (एचडीएम)