प्रदेश में कल से शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी के तहत खुलेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश में कल से नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल आएंगे। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नौवीं से 12वीं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नई एसओपी जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-09-2021
हिमाचल प्रदेश में कल से नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल आएंगे। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नौवीं से 12वीं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नई एसओपी भी जारी की है।
इसमें स्कूलों में बच्चों को प्रवेश से पहले एसओपी का पूरी तरह से पालन करना होगा। स्कूल प्रबंधन की यह जिम्मेदारी रहेगी कि बच्चे कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करे।
इसमें पहले तीन दिन दसवीं और 12वीं कक्षा के बच्चे स्कूल आएंगे जबकि अगले तीन दिन नौवीं और 12वीं कक्षा के बच्चे स्कूल आएंगे। इसके साथ ही पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोविड से बचने के लिए सभी स्कूलों को सेनेटाइज करना होगा। प्रदेश में करीबन तीन माह बाद स्कूल खुल रहे हैं। अब प्रदेश में कोविड की स्थिति सामान्य है तो दोबारा स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है।
27 से स्कूल खोले जाने हैं। ऐसे में कोविड के लिए जारी एसओपी का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं
प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं एसओपी की गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा। इसके साथ ही हर घर पाठशाला की वेबसाइट पर भी यह एसओपी डालनी होगी
ताकि सभी स्कूल इसका सही ढंग से पालन कर सके। कोई भी व्यक्ति अगर कोविड नियमों की उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
छात्रों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखनी होगी। लैब से लेकर क्लासेज तक दूरी को बरकरार रखा जाए। छात्रों के इकट्ठा होने यानी असेंबली और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों की मनाही होगी। स्कूलों में स्टेट हेल्पलाइन नंबरों के अलावा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर भी डिस्प्ले होंगे ।