प्रदेशमें भारी बारिश से हो रही तबाही के बाद सुप्तअवस्था में सरकार, आम जनता हो रही परेशान : सिंघा
इस साल मॉनसून में हो रही बारिश ने प्रदेश भर में जमकर तबाही मचाई है। मॉनसून में अब तक करीब 249 लोगों की जान जा चुकी है और प्रदेश भर में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मॉनसून में हो रही तो तबाही के बीच सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत में सरकार की भूमिका पर माकपा विधायक राकेश सिंघा ने सवाल खड़े किए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-08-2022
इस साल मॉनसून में हो रही बारिश ने प्रदेश भर में जमकर तबाही मचाई है। मॉनसून में अब तक करीब 249 लोगों की जान जा चुकी है और प्रदेश भर में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मॉनसून में हो रही तो तबाही के बीच सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत में सरकार की भूमिका पर माकपा विधायक राकेश सिंघा ने सवाल खड़े किए हैं।
ठियोग विधानसभा क्षेत्र से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि मॉनसून में हो रही तबाही के बाद सरकार सुप्त अवस्था में नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। वह कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।
राकेश सिंघा ने कहा कि मानसून में आपदा में तबाह होने वाले घर के मकान मालिक को केवल पांच हजार की राहत राशि दी जाती है, जो नाकाफी है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार अध्यादेश लाकर इस राहत राशि को बढ़ाकर 60 हजार रुपए करे।
राकेश सिंघा ने कहा कि ऊपरी शिमला में भारी बारिश की वजह से कई सड़कें बंद हैं। गांव में बिजली नहीं है और आम जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इन दिनों सेब सीजन पीक पर है और बिजली न होने की वजह से बागवान परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिन सेबों का तुड़ान हो चुका है। उसे भी गोदाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है। उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द बागवानों को राहत प्रदान करें।