पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
न्यूज़ एजेंसी - श्रीनगर 27-06-2020
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जवानों ने गुरुवार शाम करीब छह बजे पुलवामा में अवंतिपोरा के च्यूस उलार में संयुक्त अभियान चलाया।
जवान जब सभी निकास मार्गों को सील कर लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से करीब 10 मिनट तक गोलीबारी हुई।
गोलीबारी बंद होने के कुछ समय बाद आतंकवादियों की ओर से फिर से गोलियां चलीं, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया। रात भर रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। इसी दौरान शुक्रवार तड़के एक आतंकवादी मारा गया।
सुरक्षा बलों ने सुबह की पहली किरण के साथ अभियान दोबारा शुरू किया, जिसमें दो और आतंकवादी मारे गए। उनके पास से दो एके-47 रायफल बरामद की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि अभियान शुरू करने से पहले सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।
वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला के बिजबेहरा कस्बे में शुक्रवार को हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। हमले में एक पांच साल का बच्चा भी मारा गया है।
जानकारी के अनुसार पादशाही बाग में मोटरसाइकिल से आए आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान श्यामल कुमार शहीद हो गए। उनके सिर में गोली लगी थी।