पुलिस कर्मियों की मांगों पर गरमाया सदन, विपक्ष ने किया हांगमा, चर्चा होने से विपक्ष ने किया वाकआउट
धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया।
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 11-12-2021
धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया।
सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष की ओर से विधायक जगत नेगी ने नियम 67 के तहत पुलिस जवानों में पनप रहे रोष और उनके परिजनों पर बनाए गए मामलों पर चर्चा की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इसको लेकर व्यवस्था नहीं दी गई जिसके चलते विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि सदन में आज पुलिस कर्मियों में पनप रहे रोष पर चर्चा के लिए सदन में नियम 67 के तहत चर्चा की मांग की लेकिन व्यवस्था नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान प्रदेश की सुरक्षा में जुटे होते हैं। लेकिन ये सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा जेसीसी की बैठक में अन्य कांटेक्ट कर्मचारियों को नियमित करने का 3 साल से 2 साल कार्यकाल कर दिया लेकिन पुलिस जवानों जिन्हें 8 साल बाद वित्तीय लाभ मिलते हैं उनके हक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया और और जब पुलिसकर्मियों को मजबूर वर्दी पहनकर मुख्यमंत्री आवास पर रोष प्रकट करने पहुंचना पड़ा इसके अलावा जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर आए तो परिजनों ने उनके काफिले को रोक कर उनके समक्ष अपना रोष व्यक्त किया लेकिन इस सरकार ने उनकी मांगे पूरी करने के बजाय उनके खिलाफ मामले बताया दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी भले ही अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं लेकिन विपक्ष पुलिस जवानों के साथ है। उन्होंने कहा कि ये सरकार मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है लेकिन जनहित के मुद्दों को विपक्ष उठता रहेगा।