पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एक एजेंट गिरफ्तार, खाते में मिले लाखों रुपये जांच में जुटी खाकी 

पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच टीम ने कुल्लू से एक बिचौलिया गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर हुए हैं

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एक एजेंट गिरफ्तार, खाते में मिले लाखों रुपये जांच में जुटी खाकी 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  14-05-2022
 
पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच टीम ने कुल्लू से एक बिचौलिया गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर हुए हैं। लिखित परीक्षा में 65 से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बिचौलिये ठाकुर का नाम उगला है। वह बंजार हलके का रहने वाला है। पुलिस उससे दो दिन से पूछताछ कर रही थी। 
 
 
पूछताछ में वह बैंक अकाउंट में आए पैसे का कोई हिसाब किताब नहीं दे पाया। ठाकुर के पास प्रश्न पत्र कहां से आया था। उसने कितने अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र भेजा था। प्रश्न पत्र देने की एवज में अभ्यर्थियों से कितने कितने पैसे लिए थे। पुलिस अब इन सब सवालों के जवाब ढूंढ रही है। वहीं गत दिनों हिरासत में लिए गए प्रदेश सचिवालय के एक कर्मी से भी पूछताछ चल रही है। कर्मी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। 
 
 
मंडी व कुल्लू जिले की पुलिस 65 से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है। कई अभ्यर्थियों के विरुद्ध पैसे के लेनदेन का साक्ष्य न मिलने से पुलिस फिलहाल उनको गिरफ्तार करने से बच रही है। बिलौचिये के हाथ आने के बाद अब कई अभ्यर्थी भी कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं।
 
 
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में शुरुआत में कांगड़ा और अन्य जिले से ही लोग पकड़ में आए थे। लेकिन कुल्लू से भी एजेंट की गिरफ्तारी से इसके तार पूरे प्रदेश में फैले होने का अंदेशा बढ़ गया है।