पांवटा में मंगल दूध सेवा समिति ने गोविंदघाट बेरियर पर लगाया वाटर कूलर
पांवटा साहिब में मंगल दूध सेवा समिति के द्वारा गोविंदघाट बेरियर पर पर्यटकों व आवाजाही करने वाले राहगीरों के लिए वाटर कूलर लगाया गया है। साथ ही पशु पक्षियों के लिए भी पानी का टब बनवाया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 17-05-2022
पांवटा साहिब में मंगल दूध सेवा समिति के द्वारा गोविंदघाट बेरियर पर पर्यटकों व आवाजाही करने वाले राहगीरों के लिए वाटर कूलर लगाया गया है। साथ ही पशु पक्षियों के लिए भी पानी का टब बनवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मंगल दूध सेवा समिति के लोगों के द्वारा बॉर्डर पर वातर्क कूलर लगाया गया। ताकि इस तपती गर्मी में पुलिस जवानों के साथ आवाजाही करने वाले राहगीरों, पर्यटकों व आमजन को ठंडा पानी पीने को मिल सके।
बता दें कि समिति द्वारा अभी तक कई स्कूलों ,मंदिर, मस्जिदो में भी वाटर कूलर लगा चुकी है। समिति कई तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती है। बात चाहे फिर जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाने की हो या अस्पताल में मरीजों को दवाई देने की।
इस बाबत पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि गोविंदघाट बैरियर पर हॉस्पिटल मंगल सेवा समिती के द्वारा वॉटर कूलर लगाया गया है। समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य यह समिति करती रहती है ।
इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन सहित समिति के सदस्य कुंती देवी, शैल बत्रा, लक्ष्मी ठाकुर,अनिता गुप्ता, निर्मला थापा, सुन्दर लाल मेहता
शान्ति स्वरूप गुप्ता, संदीप शर्मा आदि ने सहयोग किया।