पांवटा साहिब में एसआईयू टीम कों 2 किलो 697 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद..
एसआईयू की टीम को सूचना मिली कि गुलाब सिह पुत्र मोहता राम निवासी गाँव व डा0 दुगाना उम्र 45 वर्ष का है जो गाँव दुगाना (मलाण) मे अपने रिहाईशी मकान से आए दिन सडक-चलते वाहन चालको को चूरा-पोस्त बेचने का काम करता है
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-07-2022
उपमंडल पावंटा साहिब नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। हर रोज नशे से जुड़े अवैध कारोबार के मामले प्रकाश में आते है, लेकिन आखिर में वह जमानत पर छूट कर रिहा हो जाते है।ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम को सूचना मिली कि गुलाब सिह पुत्र मोहता राम निवासी गाँव व डा0 दुगाना उम्र 45 वर्ष का है जो गाँव दुगाना (मलाण) मे अपने रिहाईशी मकान से आए दिन सडक-चलते वाहन चालको को चूरा-पोस्त बेचने का काम करता है।
सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस द्वारा जब गुलाब सिंह के घर पर एसआईयू की टीम द्वारा छापमारी की गई तो तलाशी के दौरान गुलाब सिंह के रिहाईशी दो मंजिला मकान के निचले मंजिल के कमरे के कोने मे एक प्लास्टिक बेग पाया गया जिसे खुलवाया गया, तो उसमें मादक पदार्थ चूरा-पोस्त/ भूक्की बरामद हुआ।
इस का वजन करने पर यह 2 किलो 697 ग्राम पाया गया। जिसके बाद एसआईयू की टीम ने इसे राजबन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चौकी राजबन प्रभारी बाला राम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया की आरोपी को अदलात में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ।