पांवटा साहिब में लगातार हो रही चोरियां, पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम

बताते चलें बीते पिछले कई महीनों से पांवटा साहिब में लगातार चोरियां हो रही है। वहीं पुलिस को सूचित करने के बावजूद भी पुलिस कोई संज्ञान नहीं लेती है थाने में एप्लीकेशन देने के बाद भी एप्लीकेशन पर कोई गौर नहीं

पांवटा साहिब में लगातार हो रही चोरियां, पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    06-07-2022

बताते चलें बीते पिछले कई महीनों से पांवटा साहिब में लगातार चोरियां हो रही है। वहीं पुलिस को सूचित करने के बावजूद भी पुलिस कोई संज्ञान नहीं लेती है थाने में एप्लीकेशन देने के बाद भी एप्लीकेशन पर कोई गौर नहीं किया जाता है। 

बता दें पांवटा साहिब के किशनपुरा गांव में भी चोरी हुई थी उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है साथ ही 2 दिन पहले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की बिल्डिंग में चोरी हुई पर चोरों का कोई पता नहीं। वही 7 जुलाई को देनी जी साहिबा राम  मंदिर में चोर घंटी और शिवलिंग पर लगा पीतल का घड़ा चुरा ले गए पुलिस में कंप्लेंट करने के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लिया। 

पुलिस फुटेज खंगालने तो दूर मंदिर तक देखने के लिए भी नहीं आए। साथ ही 15 दिन पहले एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में एप्लीकेशन दी थी कि पोंटा साहिब में उसके साथ फ्रॉड हुआ है उस पर भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। 

आखिर कब पोंटा साहिब में रुकेंगे चोरियां कब पुलिस सीरियस होकर काम करेगी जहां सरकारी दफ्तरों में चोरियां हो रही है मंदिरों में चोरियां हो रही हैं तो आम आदमी की तो बात ही क्या अब देखना यह कि खबर के बाद पुलिस जागती है या फिर कुलकर्णी नींद में सोई रहती है।