पहल : राशन ही नहीं मंडी में दवाईयों की होम डिलिवरी : डीसी

पहल : राशन ही नहीं मंडी में दवाईयों की होम डिलिवरी : डीसी
पहल : राशन ही नहीं मंडी में दवाईयों की होम डिलिवरी : डीसी


यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    28-March-2020

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देशों पर मंडी और सुंदरनगर शहरों में राशन और दवाईयों की होम डिलिवरी करने का कार्य आज से शुरू कर दिया है।

अब कर्फ्यू में रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जरूरत का सामान लेने की छूट मिलेगी।

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि होम डिलिवरी के कार्य के लिए मंडी शहर के 14 लोगों ने बतौर वालंटियर अपने नाम दर्ज करवाए हैं. जो लोगों के घरों तक राशन और दवाएं पहुंचाएंगे।

लोगों को उनके मोहल्ले के नजदीक वाले करियाना और मेडिसिन स्टोर के व्हट्सएप नंबर दे दिए गए हैं, लोग इन नंबरों पर राशन और दवाईयों की लिस्ट भेज सकते हैं।

लिस्ट भेजने के बाद वालंटियर आपके घर आकर सारा सामान छोड़ देंगे। यह सेवा सिर्फ कर्फ्यू पीरियड के दौरान दी जा रही छूट के समय ही दी जाएगी।

होम डिलिवरी की सर्विस से फल और सब्जियों को बाहर रखा गया है। डीसी मंडी का कहना है कि फलों और सब्जियों को लेकर लोगों की अपनी च्वाईस रहती है।

ऐसे में प्रशासन ने कल से शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर सब्जियों और फलों की अस्थाई दुकानें लगाने का निर्णय लिया है।

ताकि लोग अपने घर के नजदीक ही सारा सामान खरीद सकें। उन्होंने लोगों से कम से कम बाजारों में आने की अपील भी की है।