यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 09-06-2023
ज़िला ऊना में युवाओं में बढ़ रही नशावृत्ति की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए चलाए गए नशामुक्ति अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों को रचनात्मक सहयोग के लिए अग्रणी भूमिका निभानी होगी, जिसे वह अपने मोहल्ले से आरम्भ करें। यह बात एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चैहान ने इस अभियान को धरातल पर लाने के लिए ऊना उपमंडल के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही।
एसडीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत ऊना उपमण्डल में दो-दो पीएचसी व सीएचसी में ड्रग एडिक्ट के उपचार व परामर्श ओपीडी शुरू करने के लिए चिकित्सकों को एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपमण्डल के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा तथा प्रत्येक संस्थान से एक शिक्षक को नशामुक्ति अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा जो स्कूल स्तर पर बच्चों को नियमित रूप से जागरुक करेेंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िला ऊना में नशावृत्ति को लेकर आए आंकड़े गंभीर चिन्तन का विषय है तथा जब तक समाज के हर वर्ग का सहयोग नहीं मिलता, पुलिस व प्रशासन अकेले इस पर अंकुश नहीं लगा सकती। किशोरों में बढ़ रही इस प्रवृत्ति पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सर्वप्रथम अभिभावकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक नशावृत्ति को चरित्र दोष नहीं, बल्कि एक बीमारी के रूप लें और इससे बच्चों को दूर रखने के लिए नशा मुक्त अभियान को अपने घर से शुरू करें।
उन्होंने अभिभावकों से भी आहवान किया कि वे अपने बच्चे की दिनचर्या और व्यवहार में आने वाले बदलावों पर भी नज़र रखें। बैठक में डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि नशाखोरी एक सामाजिक कुरीति की तरह पैर पसार रही है तथा इसकी रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी भूमिका तय करनी होगी। उन्होंने ज़िलावासियों से आह्वान किया कि इस कुरीति के उन्मूलन के लिए अपने परिवार से इस अभियान को आरम्भ करके समाज को भी प्रेरित करें तथा ज़िला पुलिस का भी सहयोग करें।
बैठक में रिसोर्स पर्सन नशामुक्ति अभियान विजय कुमार व पंकज पंडित, बीएमओ डाॅ. रामपाल शर्मा, सीडीपीओ कुलदीप दयाल, ज़िला खेल अधिकारी चन्द्रमोहन शर्मा, कार्याकारी अधिकारी नगर परिषद् संदीप कुमार, बीडीओ केएल वर्मा, तहसीलदार एचसी चैधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिक्षण संस्थानों के प्रिंसीपल ने भाग लिया।