पहल : सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी 5000 की प्रोत्साहन राशि

सड़क हादसों में लोगों की मौत न हो, इसके लिए अब सरकार घायलों को अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी....

पहल : सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी 5000 की प्रोत्साहन राशि

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   03-02-2022

सड़क हादसों में लोगों की मौत न हो, इसके लिए अब सरकार घायलों को अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। गुड समैरिटन (नेक आदमी) नामक योजना के तहत यह राशि व प्रमाण पत्र मददगार को मिलेगा।

अक्सर देखा जाता है कि सड़क हादसों में कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार किया जाता है। 

यह घायल का वह कीमती वक्त होता है, जिसमें अगर उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया जाए तो उसकी जान बच जाती है, लेकिन देरी होने पर वह दम तोड़ देता है।

इसी बात को ध्यान में रखकर गुड समैरिटन योजना को शुरू की गई। इसमें घायलों के मददगार जो उनको अपने वाहन में अस्पताल लेकर जाएगा, उनका मनोबल बढ़ाएगा। वह इस प्रोत्साहन राशि का हकदार होगा। 

यह योजना 15वें वित्तीय वर्ष यानी 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। यही नहीं किसी मरीज की आपात ऑपरेशन की स्थिति, दिमाग और हड्डी में लगी चोट के घायलों को भी अस्पताल पहुंचाने पर यह राशि मिलेगी।

कोई मददगार व्यक्ति घायल को अस्पताल लेकर जाएगा तो मौके पर मौजूद चिकित्सक व पुलिस टीम उसका नाम, पता, मोबाइल और किस तरह से उसने मदद की इसका पूरा रिकॉर्ड रखेंगे। 

इसके बाद उसकी एक कॉपी जिला स्तरीय कमेटी को भेजी जाएगी। जो उक्त मददगार को गुड समैरिटन होने की प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र देगी।

अगर मददगार एक से अधिक होते हैं तो राशि बराबर बांटी जाएगी। यह नहीं अगर ज्यादा घायलों को अलग-अलग व्यक्ति बचाते हैं तो उनको भी अधिकतम 5000 रुपये की राशि मिलेगी।

लोगों की मदद कर प्रोत्साहन राशि हासिल करने वाले दस लोगों को राष्ट्र स्तरीय सम्मान दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक को एक लाख रुपये की राशि मिलेगी।जिला स्तरीय मूल्यांकन कमेटी में उपायुक्त अध्यक्ष होंगे। 

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। एसडीएम मंडी रितिका जिंदल का कहना है केंद्र सरकार की गुड समैरिटन योजना के तहत हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस बाबत आदेश प्राप्त हो गए हैं।