यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 10-07-2023
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जिला सिरमौर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मॉनसून की भारी बारिश के कारण जहां जिला सिरमौर की दर्जनों सड़कें यातायात के लिए बंद है , वहीं कई स्थानों पर भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। जिला सिरमौर के शिलाई तहसील के रोनहाट उप तहसील की ग्राम पंचायत कोटीबोंच के गांव लानी में बस स्टॉप के समीप हुए भूस्खलन की चपेट में एक गाड़ी आ गई।
गनीमत यह रही कि जिस समय भूस्खलन हुआ उस दौरान गाड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था। जानकारी के मुताबिक कोटीबोंच पंचायत के बगनोल गांव के निवासी केवल राम ने लानी बस स्टॉप के समीप अपनी कार ऑल्टो के -10 एचपी 39 9764 पार्क की हुई थी कि रात को करीब 9:00 बजे के आसपास भूस्खलन हुआ और एक बड़ा पेड़ और मलबा गाड़ी पर गिर गया जिसके चलते गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
केवल राम ने बताया कि रविवार रात को हुए भूस्खलन से गाड़ी पूरी तरह खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें तब पता चला जब गाड़ी पर गिरे पेड़ के कारण रात भर हॉर्न बजता रहा। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी पूरी तरह खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस चौकी रोनहाट को भी दी गई है।