बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी परीक्षा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-09-2020
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस माह के अंतिम सप्ताह परीक्षा आयोजित की जाएगी। नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के बाद कभी भी परीक्षा की तिथि तय की जा सकती है।
नेट की परीक्षाएं 16 से 25 सितंबर तक होंगी। कोरोना संकटकाल में परीक्षा के लिए उम्मीद से कहीं अधिक 17 हजार से अधिक आवेदनों से विश्वविद्यालय प्रशासन को अधिक परीक्षा केंद्र बनाने पड़ रहे हैं।
यह परीक्षा कोरोना के कारण करीब डेढ़ माह देरी से होनी है, इसलिए प्रवेश परीक्षा शाखा करीब आठ हजार बीएड प्रशिक्षुओं की सीटें भरने की प्रक्रिया समय से पूरी करना चाहती है।
12 सितंबर तक चलने वाली स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के चलते बीएड प्रवेश परीक्षा करवाना संभव नहीं था। यही यूजी छात्र बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठने थे।
प्रवेश परीक्षा शाखा ने जिलावार आए कुल आवेदनों के आधार पर छात्रों की सुविधा का ख्याल रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या के साथ अन्य इंतजामों का खाका तैयार कर लिया है।
अब प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की जानी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि करीब 17 हजार से अधिक आवेदनों को देखते हुए प्रवेश परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र और आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेट की परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए जल्द तिथि तय कर दी जाएगी।