यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-12-2020
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार राजस्व कानूनों में संशोधन के बिल विधानसभा के बजट सत्र में लाएगी। इससे पहले सरकार गठित छह कमेटियों का अध्ययन करेगी और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इस पर बिल लाया जाएगा।
जल जीवन मिशन में हिमाचल दूसरी बार देश का नंबर वन राज्य बना है। मिशन के तहत 31 अगस्त तक 4500 करोड़ की राशि खर्च होगी। वह शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं और हर घर को नल के तहत अगली किस्त अग्रिम देने का मामला उठाएंगे। बागवानों को डिमांड पर फलदार पौधे मिलेंगे और उनको 25 फीसदी राशि अग्रिम देनी होगी।
ये पौधे एसएमएस और बागवानी विकास अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेंगे। मंत्री महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में बेनामी सौदों के 2400 मामले सामने आए हैं। हिमुडा के बनाए फ्लैट नहीं बिक रहे हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में लीज पर ली जमीन पर बने फ्लैट धड़ाधड़ बिक रहे हैं।
इस संबंध में सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई है ताकि कार्रवाई की जा सके। यह बेनामी सौदे वर्ष 2004-05 को हुई अधिसूचना के कारण हुए हैं और बड़े पैमाने पर जमीन के बेनामी सौदे हुए हैं। ठाकुर ने कहा आठ सौ करोड़ का ब्रिक्स का वित्तीय मदद से पेयजल योजना के प्रोजेक्ट रद हो रहा था और मौजूदा केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। अब फरवरी में पेयजल प्रोजेक्ट के टेंडर लगेंगे। इससे बड़े पेयजल योजनाएं बनेंगी और कई की मरम्मत होगी।