ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत , चंगर क्षेत्र की जनता चाहती है नया चेहरा : विनोद ठाकुर
रेखा शर्मा - सोलन 18-03-2021
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बरूणा में ग्राववासियों के आपसी सहयोग से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास पूर्व जिप चेयरमैन धर्मपाल चौहान ने किया। इससे पहले बरूणा पहुंचने पर ग्रामीणों ने धर्मपाल चौहान का जोरदार स्वागत किया।
विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत पूर्व जिप चेयरमैन धर्मपाल चौहान ने 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का रीबन काटकर शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए धर्मपाल चौहान ने कहा कि नालागढ़ का चंगर क्षेत्र विकास के दृष्टिगत पिछड़ा है। यहां जब किसी पार्टी का विधायक बनता है तो प्रदेश में विपक्षी सरकार होती है। जिसके चलते इस क्षेत्र की समस्याएं या तो सरकार तक पहुंचती नहीं अगर पहुंचती हैं तो उन समस्याओं का निराकरण नहीं होता।
बरूणा के पूर्व प्रधान विनोद ठाकुर व मदन लाल ने कहा कि चंगर क्षेत्र की जनता को दोनों दलों के विधायकों से बस आश्वासन ही मिले, जिसके चलते विकास में यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। चंगर क्षेत्र की जनता अब नये चेहरा चाहती है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास को तरजीह दे।
इस मौके पर पूर्व जिप चेयरमैन धर्मपाल चौहान के साथ डा. बलदेव, पूर्व प्रधान विनोद ठाकुर, पूर्व प्रधान मदन लाल, खमेंद्र चौधरी, अनिल खेपड़, बहादुर, राम करण, नेत राम, दाता राम, सूरत राम, नसीब चंद, प्रेम चंद, राम प्रताप, लज्जा राम, फौजा सिंह, मंजीत कुमार, तेजा सिंह, राम सरण, कुलदीप सिंह, राम प्रताप, कृष्ण छावड़ी, मंजीत, देस राज, अमर नाथ, राम आसरा, भगत राम चंद, प्रीतम चंद, राकेश, सिकंदर सिंह, सोहन लाल, मोहन लाल, रमन, रितेश ठाकुर, काला मिस्त्री, रत्न लाल वनू, मास्टर दाता राम, सत्या देवी, कमला देवी, रणजीत कौर, बबली देवी, अमरो देवी, सुखविंद्र कौर, हाकमी देवी व अंजू समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।