ब्राह्मण कल्याण सभा राजगढ़ ने कोरोना रिलीफ फंड में किया अंशदान 

ब्राह्मण कल्याण सभा राजगढ़ ने कोरोना रिलीफ फंड में किया अंशदान 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   06-06-2020

ब्राह्मण कल्याण सभा राजगढ़ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की। सभा ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिये मुख्यमंत्री को 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। 

साथ ही इस आपदा के समय में प्रदेश के कुशल नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री को बधाई भी दी। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप और पच्छाद की विधायक रीना कश्यप भी इस दौरान मौजूद रही। 

ब्राह्मण कल्याण सभा राजगढ़ ने पंचायती राज चुनावों में ओबीसी आरक्षण की अपनी लंबित मांग को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले की अभी तहसीलों में जनसंख्या के अनुपात से ओबीसी आरक्षण मिलता रहा है। लेकिन पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी समाज इस आरक्षण से वंचित रहा है। 

इस कारण ओबीसी वर्ग के लोगों में खासी निराशा है। सभा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि यथाशीघ्र ओबीसी आरक्षण को क्षेत्र में लागू किया जाये ताकि पिछड़े वर्ग को उसका अधिकार मिल सके। 

इसके अतिरिक्त उन्होनें ओबीसी प्रमाणपत्र की वैधता प्रतिवर्ष के बजाए कम से कम पांच साल की करने की मांग की। ताकि समाज के युवाओं को बिना वजह परेशानी ना हो।

मुख्यमंत्री ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए गए सभा के योगदान हेतु आभार जताया और उनकी मांगों पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विजय भारद्वाज, हरदेव भारद्वाज, सुनील शर्मा, सोमदत्त शर्मा, कृष्ण दत्त शर्मा, पदम शर्मा, सुनील शर्मा मनोन, अरुण शर्मा, निशेष पंडित आदि उपस्थित रहे।