न्यूज़ एजेंसी - पटना 11-10-2020
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय चुनाव संचालन समिति की दिल्ली में हुई बैठक के बाद रविवार को भाजपा ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।
देश की राजधानी में शनिवार की शाम जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे।
दूसरे चरण के लिए भाजपा की ओर से जारी सूची में कई विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे का भी नाम शामिल है। वहीं पटना शहर की सभी पांच विधानसभा में बीजेपी ने अपने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है।
बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो भाजपा ने अपने सभी विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नवीन, कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा और पटना साहिब से मंत्री नंद किशोर यादव को फिर से टिकट दिया है। जिन विधायकों का टिकट कटा है इनके पीछे वजहें कई बताई जा रही हैं।
इसमें जदयू के साथ सीट शेयरिंग के अलावा मौजूदा विधायकों के प्रति पार्टी की नाराजगी सबसे अहम कारण है। इसके अलावा सांसदों के दबाव में भी पार्टी ने कई विधायकों की छुट्टी की है। यही नहीं, कुछ के पीछे क्षेत्र में नाराजगी भी अहम कारण बना है। हालांकि यह सबसे अहम वजह नहीं है। आधा दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी जहां पूरी तरह संगठन और जनता की नाराजगी होने के बावजूद पार्टी ने विधायकों पर भरोसा जताया है।
बता दें कि इससे पहले चार अक्टूबर को राष्ट्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक में पार्टी ने पहले चरण के लिए 29 प्रत्याशियों के नामों पर हरी झंडी दी थी। आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची के बाद अभी 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है।