ग्राऊंड से क्लासरूम में दाखिल होने के दौरान हुआ हादसा,
भवन की हालत है जर्जर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-11-2021
जिला सिरमौर के धारटीधार में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोग बनेडी में स्लैब टूटने के कारण 5 छात्रों को चोटें आई हैं। इसमें से दो छात्रों सिद्धार्थ व प्राची को प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोग बनेड़ी में लंच टाइम के दौरान जमा दो के छात्र और छात्राएं स्कूल से ग्राउंड की ओर जा रहे थे।
अचानक दूसरी मंजिल के साथ जुड़े ग्राउंड के खेल मैदान का स्लैब अचानक धड़ाम से गिर पड़ा। इस घटना में जमा दो के छात्र राहुल, सौरभ, निधि, प्राची तथा सिद्धार्थ मलबे की चपेट में आ गए और करीब दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
स्कूल के अध्यापक व बच्चे स्लैब की चपेट में आए छात्रों को निकालने में जुट गए, घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां से एक छात्र और दो छात्राओं को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया। जिसमें छात्रा प्राची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राची की टांग में काफी चोट आई है। नाहन मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. श्याम कौशिक को इस घटना की जानकारी पहले ही फ़ोन पर दे दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने भी आपातकालीन व्यवस्था के लिए टीम को मुस्तैद कर दिया।
इस संबंध में जब उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर करमचंद ईमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खेल मैदान से स्कूल की पहली मंजिल को जाने वाले रास्ते की लैब अचानक टूट जाने की सूचना है।
स्कूल प्रबंधन को जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर उपनिदेशक उच्च शिक्षा करम चंद भी हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।