भरली महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न
भरली महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - भरली 03-06-2022
भरली महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में आन्जभोज के ग्राम पंचायत भडाना-कलाथा के प्रधान व समाजसेवी देवराज नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि व ग्राम पंचायत भरली की प्रधान रीना चौहान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उसके उपरांत प्राचार्य डा. जगदीश चौहान द्वारा मुख्य अतिथि श्री देव राज नेगी व अन्य सदस्यों का विधिवत स्वागत किया गया।
प्राचार्य ने बताया की जब से भरली महाविद्यालय खुला है तभी से लेकर नेगी ने समय समय पर हर तरह से महाविद्यालय की निस्वार्थ रूप से सहायता की है और भरली महाविद्यालय के लिए रचनात्मक सहयोग देते रहे हैं।
मुख्य अतिथि नेगी ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई को मु. 21000 रुपये की सहायता राशी प्रदान की। समारोह का मंच संचालन निशांत व निति द्वारा किया गया। साथ ही स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतूत किये।
इस अवसर पर प्रो. टीटी चौहान, डॉ दीपाली शर्मा, प्रो. स्वाति चौहान व श्रीमती रेखा तोमर सहित महाविद्यालय भरली के समस्त शैक्षिक व गैर शैक्षिक सदस्य मौजूद रहे।