मतगणना में गड़बड़ी से बचने के लिए दो को लगेगी शुक्ला की पाठशाला, रणनीति में जुटी कांग्रेस 

हिमाचल कांग्रेस को मतगणना के दिन गड़बड़ी की आशंका है। इसको लेकर पार्टी ने अभी से बचाव की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मतगणना के दिन अलर्ट रहने के निर्देश जारी

मतगणना में गड़बड़ी से बचने के लिए दो को लगेगी शुक्ला की पाठशाला, रणनीति में जुटी कांग्रेस 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      29-11-2022

हिमाचल कांग्रेस को मतगणना के दिन गड़बड़ी की आशंका है। इसको लेकर पार्टी ने अभी से बचाव की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मतगणना के दिन अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मतगणना के दौरान केवल काउंटिंग एजेंट ही अंदर होते हैं। 

मतगणना केंद्र के 200 मीटर बाहर अन्य लोग या कार्यकर्ता रह सकते हैं। मतगणना केंद्र के बाहर कड़ा पहरा होता है। कांग्रेस के कार्यकर्ता बाहर तैनात रहेंगे। यदि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका होती है तो इसकी सूचना तुरंत पार्टी मुख्यालय को देंगे। यही नहीं काउंटिंग एजेंट को भी यदि कोई गड़बड़ी की आशंका लगती है तो वह इसकी सूचना पार्टी के लीगल सैल को देंगे ताकि इस पर तुरंत लीगल एक्शन लिया जा सके। 

सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को इस बाबत निर्देश दे दिए हैं। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बीते सप्ताह कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ काउंटिंग मार्गदर्शन वर्कशाप की थी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मुस्तैदी के साथ मतगणना के दिन तक काम करने के निर्देश दिए थे। इस बैठक में पीपीटी के माध्यम से सभी कैंडिडेट्स को मतगणना के नियम और सावधानियों से अवगत कराया गया था। 

पार्टी सभी बूथ एजेंट ( काउंटिंग एजेंट ) के साथ 2 दिसंबर को एक और विस्तारपूर्वक वर्कशॉप करने जा रही है। कांग्रेस के अनुसार मतदान वाले दिन अंत में बूथ एजेंट को फार्म 17 सी मिला था। इस फॉर्म में सारी जानकारी होती है जैसे कुल पड़े मतों की संख्या, महिला पुरुष वोट, वीवीपीएटी नंबर, सील करने वाले गुलाबी व हरे रंग के पेपर सील का नंबर दिया जाएगा। 

बूथ एजेंट को अपने पास मौजूदा फार्म 17 सी में दी गई जानकारी व अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी से मिलान करने को कहा है ताकि यदि गड़बड़ी हो तो उसका पता लग सके। 2 दिसंबर को होने वाली बैठक में इसकी जानकारी दी जाएगी।