मोदी सरकार के पत्रक बांटने से बिगडी विधायक राजेंद्र गर्ग की तबियत,आईजीएमसी में भर्ती
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 04-07-2020
घुमारवीं विस क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र गर्ग की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर लाया गया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार विधायक मधुमेह से ग्रसित हैं। शुक्रवार को दिन भर मोदी सराकर भाग दो की उपलब्धियों के पत्रक वितरण के बाद रात को अभी वो काम के सिलसिले में अपने घर से बाहर ही थे कि अचानक से जमीन पर गिर पड़े।
उनके आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिला अस्पताल में तबीयत खराब होने के कारण आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है।
विधायक के परिवार सदस्य हेमराज संख्यान ने बताया कि विधायक शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं। शुक्रवार देर रात शुगर लेवल बढ़ने से उनकी तबीयत खराब हुई जिसके कारण उन्हें आईजीएसी शिमला ले जाना पड़ा।
विधायक राजेंद्र गर्ग को आईजीएमसी में सीसीयू में दाखिल किया गया है। इस बीच डॉक्टरों की टीम ने उनका एंडोस्कोपी टेस्ट भी किया जिसकी रिपोर्ट ठीक है।
डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अस्पताल से एक या दो दिन के भीतर छुट्टी दी जा सकती है। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि विधायक की हालत में अब सुधार है।