महिलाओं के लिए आत्मसम्मान और स्वास्थ्य का मुद्दा है मासिक धर्म एवं स्वच्छता : एम सुधा देवी
विश्व मासिक धर्म एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एम सुधा देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों को सामाजिक स्तर पर इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-05-2023
विश्व मासिक धर्म एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एम सुधा देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों को सामाजिक स्तर पर इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए और प्रबुद्ध जनता को शिक्षा के माध्यम से जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एवं स्वच्छता महिलाओं के लिए आत्मसम्मान एवं स्वास्थ्य का मुद्दा है और स्वस्थ समाज के निर्माण में इसकी भूमिका अनिवार्य है।